लालू के खिलाफ अररिया और पटना की कोर्ट में केस हो चुका है. लेकिन लालू की असली चिंता की वजह है गौमांस पर उनके बयान को लेकर एनडीए की लामबंदी की कोशिश. वैसे लालू कई मोर्चे पर मुश्किलों में दिख रहे हैं. कभी बेटे की संपत्ति को लेकर तो कभी उनकी डिग्री, तो कभी उनकी उम्र में फर्क को लेकर.