एमसीडी चुनाव में हार के बाद AAP में कोहराम मचा है. एक तरफ कुमार विश्वास के उठाए सवालों पर केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा समर्थन करते नजर आए, वहीं दूसरी तरफ जामियानगर से विधायक अमानतुल्ला खान ने विश्वास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक की मानें तो कुमार विश्वास पार्टी में फूट डालने की साजिश में जुटे हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कुमार विश्वास को अपना छोटा भाई बताया है. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, कुमार छोटा भाई है, कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं, ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं. वह बाज आएं, हमें कोई अलग नहीं कर सकता.