डेरे की चेयरपर्सन विपासना से पुलिस ने आज चार घंटे पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने हनीप्रीत के बारे में विपासना से सवाल किए. बताया जा रहा है कि हनीप्रीत नेपाल भाग चुकी है. आजतक को भी सूत्रों से जानकारी मिली है कि हनीप्रीत बिहार के रास्ते नेपाल भाग गई है और वहां भेष बदल कर रह रही है. पुलिस का कहना है कि उनकी टीम हनीप्रीत को पकड़ने के बेहद करीब है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी. आज इंडिया 360 में देखिए न्यू लुक में हनीप्रीत.