बहुजन समाज पार्टी और मायावती के भाई आनंद कुमार पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक यूनियन बैंक की करोलबाग शाखा में 104 करोड़ जमा करने के मामले में आयकर विभाग बीएसपी को नोटिस जारी करने वाला है. आयकर विभाग बीएसपी के पदाधिकारियों से चंदा देने वाले उन लोगों के बारे में पूछताछ करेगा, जिन्होंने बीस हजार से ज्यादा का चंदा दिया. इसके अलावा मायावती के भाई आनंद कुमार को भी आयकर विभाग नोटिस भेजने वाला है. यूनियन बैंक की करोलबाग शाखा में आनंद कुमार के खाते में एक करोड़ 43 लाख जमा हुआ था. सूत्रों के मुताबिक इस पैसे के अलावा आयकर विभाग आनंद कुमार के अन्य खातों के बारे में पूछताछ करेगा. वहीं मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पार्टी खाते में रकम नियमों के मुताबिक ही जमा कराए गए हैं.
india 360 on income tax departmnet notice to bsp chief mayawati anand kumar for 104 crore deposit in bank