कश्मीरी पंडितों की घर वापसी और उनकी अलग कॉलोनी बसाने के मुद्दे पर शुक्रवार को श्रीनगर में अलगाववादियों ने पत्थरबाजी की. इंडिया 360 के इस एपिसोड की शुरुआत इसी मुद्दे से होगी. आगे देखिए यमन में भारत का ऑपरेशन खत्म और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था से संबंधित फाइलें पहले उन्हें भेजने के लिए कहा.
India 360 on Kashmiri Pandit seprate colony