महाराष्ट्र में पुणे दो गुटों की जातीय हिंसा ने सूबे के कई शहरों को चपेट में ले लिया है. आक्रोश राजधानी मुंबई तक जा धधका और आज दिन में कई दफ्तर तक बंद कराने पड़े. हालांकि सरकार ने हिंसा की जांच का फैसला सुना दिया है, लेकिन दलित संगठनों ने कल महाराष्ट्र बंद का एलान करके मुश्किलें बढा दी हैं.