scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360 : आतंक का धर्म ना बांटो!

इंडिया 360 : आतंक का धर्म ना बांटो!

सैफुल्ला की मौत पर सवाल उठाने वालों की जमात खड़ी होती जा रही है. कानपुर में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर मदनी ने कहा है कि ये एनकाउंटर फर्जी है. हालांकि मौलाना ने इसी बहाने लोगों को भड़काने का भी काम किया, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है.मदनी ने कानपुर में सैफुल्ला के परिवार वालों से मिलने के बाद सैफुल्ला के एनकाउंटर को फर्जी बताया था. उन्होंने सैफुल्ला के मारे जाने पर कई तरह के सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में वे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.इस बीच सैफुल्ला के पिता सरताज ने कहा है कि आमिर रशदी उनके बारे में जो कह रहे हैं वो झूठ है. सरताज के मुताबिक, अगर आमिर रशदी उनके सामने बोलते तो वहीं उन्हें चुप करा देते. सरताज ने कहा कि वो पूरी तरह डट कर देश के साथ खड़े हैं.

Advertisement
Advertisement