यूपी के वाराणसी में चुनाव सबसे आखिरी चरण में है लेकिन सरगर्मी पहले चरण के चुनाव से भी ज्यादा है. सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने काशी की सड़कों पर रोड शो किया और अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का खुले दिन से अभिवादन कर उन्हें अपने पक्ष में लेने की कोशिश की.वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने 'गठबंधन रथ' पर सवार होकर रोड शो किया. दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेता भी रोड शो में शामिल हुए. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी वाराणसी में आज रैली की. मायावती ने अपने संबोधन में पीएम मोदी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा.