आज भी देश में कई जगहों पर नकदी का संकट बना हुआ है. लोग लाइन में खड़े हैं और नेता सियासत में जुटे हैं. कैश क्रंच पर कोई सिस्टम को दोष दे रहा है, तो कोई साजिश बता रहा है. इस बीच सरकार के आर्थिक सलाहकार का कहना है कि कम से कम हालात सामान्य होने में सात दिन तो लगेंगे. सईद अंसारी के साथ देखिए खास कार्यक्रम इंडिया 360.....