59 दिन के अंतराल के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नया अवतार जनता के सामने आया. इस नए अवतार के तेवर भी नए दिखे. अंदाज भी नया नजर आया और तैयारी भी नई दिखी. दिल्ली के एतिहासिक रामलीला मैदान में किसानों के सामने राहुल किसानों के हितों की बात करने मंच पर पधारे थे तो संबोधन से पहले आगाज भी किसानों के प्रतीक हल के साथ हुआ.
INdia 360 programme 19th april