राहुल गांधी ने आज संसद में किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. सरकार को कॉरपोरेट की हिमायती और सूटबूट वाला बताकर किसान विरोधी ठहराया. लगे हाथ सलाह भी दे डाली कि सरकार जब आंकड़ो में इतनी कन्फ्यूज है तो मोदी खुद किसानों की सुध क्यों नहीं लेते.