पीडीपी और बीजेपी के रिश्ते का The End हो गया. सवा तीन साल पुराना बीजेपी और पीडीपी गठबंधन टूट गया. जम्मू-कश्मीर की सत्ता के लिए हुए इस गठबंधन में दोनों ही पार्टियां घुटन तो बहुत पहले से महसूस कर रही थीं. लेकिन, अपने-अपने फायदे के लिए दोनों साथ-साथ होने का दिखावा कर रही थीं. बीजेपी ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया. इसे 2019 के लिए बीजेपी की पहला बड़ा कदम के तौर पर देखा जा रहा है.