4 बीघा जमीन, 700 लोगों का हमला और 4 की मौत. ये सच है राजस्थान के नागौर जिले के एक गांव का. जमीन की जंग में सर पर कुछ ऐसा खून सवार हुआ कि तीन दलितों का खून बह गया. पूरे गांव में घूम घूमकर दबंगई का खेल खेला गया लेकिन गृह मंत्री साब कहते हैं कि आरोपियों को कैसे पकड़े.