रोड रेज में दिल्ली के मुंडका में डीटीसी के एक ड्राइवर की हत्या को लेकर बस ड्राइवरों का गुस्सा उबलने लगा है. मृत ड्राइवर अशोक के परिवना को सांत्वना देने रोहिणी बस डिपो पहुंचे दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय का डीटीसी बस ड्राइवरों ने घेराव किया.