नेपाल के कोडारी इलाके में दोपहर बारह बजकर पैंतीस मिनट पर 7.3 तीव्रता का झटका लगा और इसके कंपन से हिन्दुस्तान के कई सूबे कांप उठे. नेपाल में तो इसके बाद भी अगले डेढ़ घंटे तक रुक-रुक तक और छह झटके आए. वहां से 42 लोगों की मौत की खबरें आ चुकी हैं. 400 से ज्यादा के घायल होने की खबर भी है.