कल बिहार की सियासत का बड़ा दिन है. जेडीयू से निकालने जाने के बाद जीतनराम मांझी को अपना बहुमत साबित करना है. मांझी खेमे के लिए राहत की खबर ये है कि बीजेपी ने अपने विधायकों को मांझी के पक्ष में वोट करने का व्हिप जारी कर दिया है. हालांकि, संख्या बल में फिर भी मांझी खेमा अभी बहुमत से दूर है लेकिन मांझी को लगता है कि कल विधानसभा में भावुक अपील करके विधायकों को अपनी तरफ खींच सकते हैं। उन्होंने आज इसकी झलक भी दिखाई.
india 360 programme of 19 february 2015