फिलहाल सात लोग पेट्रोलिम मंत्रालय के अंदर अहम दस्तावेजों की जासूसी और चोरी के जिम्मेदार ठहराए गए हैं. पर ये लोग ये जासूसी और चोरी किसके लिए और क्यों करते थे इसपर खुल कर पुलिस अभी कुछ नहीं बोल रही. पर पूरी कहानी समझने के लिए जरूरी है कि पहले इनकी कहानी समझ लें.