दिल्ली में हीरो के शोरूम में आग ऐसी लगी कि देखते-देखते 500 बाइक खाक हो गईं. अंदर बाइक लोहे के कबाड में तब्दील हो चुकी थीं तो बाहर इमारत मलबे के ढेर में बदल चुकी थी. दस फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने में पूरी ताकत झोंक दी लेकिन करोड़ों का नुकसान होने से नहीं बचाया जा सका.