दिल्ली का किला फतह करने के लिए बीजेपी ने सारी रिजर्व फोर्स भी मैदान में उतार दी है. मंत्रियों से लेकर बड़े नेताओं तक को जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी ने साफ कर दिया कि दिल्ली इस बार हाथ से जाने ना पाए. पार्टी की पांच महिला नेताओं को बीजेपी थिंक टैंक ने प्रचार युद्ध में उतारने की तैयारी कर ली है. जाहिर है बीजेपी की नजर दिल्ली की आधी आबादी पर है जिसका समर्थन जीत या हार तय करेगी.
India 360 programme on BJP women brigade.