आज हम दो ऐसे शहरों की बात करेंगे जिन्हें आसमान से उतरी कुदरती आफत ने परेशान कर दिया है. दिल्ली में शाम के वक्त अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और देखते ही देखते दिन में अंधेरा छा गया. मुंबई में भी मॉनसून की पहली बारिश ने शहर के बड़े इलाके को घुटने तक डूबो दिया. जगह- जगह जलभराव से कभी न रुकने वाली मुंबई भी थम गई. देखें- 'इंडिया 360' का ये पूरा वीडियो.