आज हम बात करेंगे उस खबर की जिससे बॉलीवुड के दबंग खान के साथ- साथ चार दूसरे सितारों की भी किस्मत जुड़ी है. गुरुवार को जोधपुर की अदालत 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के खिलाफ फैसला सुनाने वाली है. दोष साबित होने पर सलमान को 6 साल की सजा भी मिल सकती है. देखें- 'इंडिया 360' का ये पूरा वीडियो.