दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी के केजरीवाल को आरोप साबित करने की चुनौती दी है. केजरीवाल ने उपाध्याय पर बिजली कंपनियों से सांठगांठ का आरोप लगाया था. उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल या तो चौबीस घंटे में आरोप साबित करें या सियासत से संन्यास लें.
india 360: satish upadhyay asks arvind kejriwal to prove allegation or retire