दिल्ली में दमघोंटू स्मॉग का कहर जारी है और इससे लड़ने के लिए दिल्ली में लौट आया है ऑड ईवन. 13 नवंबर यानी आने वाले सोमवार से शुक्रवार तक दिल्ली की सड़कों पर ऑड ईवन फॉर्मूला लागू होगा. आपको बता दें कि ऑड नंबर की गाड़ी का मतलब है जिन गाड़ियों के नंबर प्लेट का आखिरी अंक 1, 3, 5, 7 या 9 हो. जबकि ईवन नंबर की गाड़ी का मतलब है जिनके नंबर प्लेट में आखिरी नंबर 0, 2, 4, 6 या 8 हो. यानी, इस फॉर्मूले के तहत 13, 15 और 17 तारीख को दिल्ली में ऑड नंबर की गाड़ियां ही चलेंगी जबकि 14 और 16 तारीख को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी. पिछली बार की तरह टू-व्हीलर्स और सीएनजी वाहनों को छूट दी गई है. लेकिन, उन्हीं सीएनजी वाहनों को छूट मिलेगी जिन पर IGL के स्टीकर लगे रहेंगे.