सीमा पर पाकिस्तान के नापाक इरादों और इस ओर केंद्र सरकार के रवैये पर सैनिकों के परिजनों का गुस्सा फूटा है. कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए नायक नीरज कुमार का शव उनके घर पहुंचा तो जरूर, लेकिन अपने लाल की बंद आखों को देखकर परिजन आंखें मूंदे प्रदेश और केंद्र सरकार पर बरस पड़े.
Up nayak neeraj kumars family denied the funeral of martyr hero