मशहूर गीतकार संतोष आनंद के बेटे और बहू की खुदकुशी से हड़कंप मच गया है. दरअसल, गृह मंत्रालय से जुड़े संकल्प आनंद ने 10 पन्नों का जो सुसाइड नोट छोड़ा है, उसमें उन अफसरों और कर्मचारियों के नाम लिखे हैं, जिन पर उन्होंने सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
india-360 special programme on lyricist santosh anand son suicide