जिस तरह रेलवे के लिए हादसों को टालना मुश्किल पड़ रहा है, उसी तरह महकमे के मंत्री सुरेश प्रभु के लिए भी लगता है हादसों पर जवाब देना मुश्किल हो रहा है. आज कैफियत एक्सप्रेस हादसे के बाद प्रभु ने नैतिक आधार पर इस्तीफे की पेशकश कर दी. खबर है कि अगले कैबिनेट विस्तार में प्रभु की जगह कोई नया रेल मंत्री होगा. पटरी से उतरे कैफियत एक्सप्रेस के डिब्बों की तरह रेल मंत्री के रूप में सुरेश प्रभु का सफर भी नजर आ रहा है. रेलवे की बदहाली पर तमाम सवालों को वो अब तक दरकिनार करते रहे थे, लेकिन तीन दिन के भीतर यूपी में दूसरा हादसा हुआ तो उनके लिए भी सवालों का सामना मुश्किल हो गया. पीएम से मिले और इस्तीफे की पेशकश कर दी. सूत्रों के अनुसार जल्द ही कैबिनेट फेरबदल होगा और इसमें सुरेश प्रभु की छु्ट्टी हो सकती है. सरकार प्रभु को तो हटाएगी लेकिन उनके हटाने को रेल हादसे से नहीं जोड़ना चाहती. सरकार ऐसा दिखाएगी कि कैबिनेट फेरबदल में उन्हें हटाया जाएगा. दूसरी तरफ, पंजाब और हरियाणा आज हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा कर्मी फ्लैग मार्च कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने अगले दो दिनों तक ऐसा इंतजाम कर रखा है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित नौ साल के बाद जेल से रिहा हो गए हैं. सेना उन्हें अपने साथ ले कर गई है. हालांकि सेना के सूत्रों के मुताबिक अभी पुरोहित निलंबन पर ही रहेंगे. देखिए बड़ी खबरें इंडिया 360 में...