विधानसभा चुनाव को लेकर 'आज तक' के खास कार्यक्रम में आज बीजेपी नेता संबित पात्रा और आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ तीखी बहस हो गई. हालत ये हो गई कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ आस्तीन चढ़ाकर खड़े हो गए.चर्चा का विषय था 'मुस्लिम वोट के ठेकेदार क्यों'. बात 'तीन तलाक' की निकली तो मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना देहलवी ने राम द्वारा सीता को त्यागने का मुद्दा उठा दिया, इस पर संबित पात्रा और राकेश सिन्हा भड़क गए. बीएसपी नेता सुधींद्र भदौरिया बीच-बचाव करने में जुटे रहे. जबकि कांग्रेस की ओर से रंजीत रंजन शांत बनी रहीं.