scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: अनिल विज के बयान पर जारी है विवाद

इंडिया 360: अनिल विज के बयान पर जारी है विवाद

हरियाणा प्रदेश में मंत्री अनिल विज गांंधी पर बयान देने के बाद फिर से एक बार विवादों में हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि गांधी के नाम की वजह से खादी डूब रही थी इसलिए अगर खादी ग्रामोद्योग उनकी बजाय मोदी का फोटो अपने कैलेंडर और डायरी पर इस्तेमाल करता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. विज ने तो यहां तक कहा कि नोटों से भी गांधी की फोटो हटाई जाएगी, हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान को वापस ले लिया.

Advertisement
Advertisement