पीएम मोदी के कल यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरदोई में दिए गए भाषण पर सियासी रार बढ़ती नजर आ रही है. पीएम मोदी ने कल कहा था कि उन्हें यूपी ने गोद लिया है और वे यूपी के विकास के लिए वे सारे काम करेेंगे जो यूपी की असल संतानें नहीं कर सकी हैं. उनके इस बयान पर जहां यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल ही हमला बोला था. वहीं आज प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी रायबरेली की सभा में हल्ला बोला. प्रियंका ने आज अपने भाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश को किसी बाहरी की जरूरत नहीं है. यूपी में खुद ही कई नौजवान हैं और सबके भीतर नेता बनने की काबिलियत है. उनके इस बयान के बाद से यूपी में सियासी गर्माहट बढ़ गई है.