उत्तर प्रदेश में सपा नेता और मंत्री गायत्री प्रजापति पर सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद प्राथमिकी दर्ज हो गई है. उन पर एक महिला से रेप करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. उसे उन्होंने बीजेपी की साजिश बताया है. इसके अलावा अमेठी की गौरीगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का अपनी पार्टी से इतर समर्थकों को धमकाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.