समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई भले ही थम गई हो. अखिलेश यादव खेमे को भले ही साइकिल का चुनाव चिन्ह मिल गया हो लेकिन उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की राह आसान नहीं दिखती. कांग्रेस जैसी बड़ी और राष्ट्रीय पार्टियां जहां महागठबंधन में अधिक सीटें लेने के लिए अड़ी हैं. वहीं प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी उन्हें अधिक सीटें देने से कतरा रही है. इस बीच राष्ट्रीय लोक दल जैसी पार्टियां भी अलग राप अलाप रही हैं. इसके अलावा देखें कि चुनाव के नजदीक आते ही कैसे बड़े नेता बेधड़क दलों की अदला-बदली कर रहे हैं.