राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख व मीडिया संबंध प्रभारी मनमोहन वैद्य के जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दिए गए बयान पर सियासत के फिर से गरमाने के आसार नजर आ रहे हैं. उन्होंने यहां कहा कि आरक्षण अलगावाद को बढ़ाता है और समाज के सभी हिस्सों को बराबरी का हक देते हुए आरक्षण खत्म हो जाना चाहिए. उनके इस बयान पर लालू प्रसाद और अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने तीखी आलोचना की है.