उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम के बाद पहली बार लोकसभा पहुंचे. वहां उन्होंने उत्तर प्रदेश को अभूतपूर्व जनादेश देने के लिए धन्यवाद देने के अलावा उत्तर प्रदेश को पीएम मोदी के सपनों का भारत बनाने की बात कही. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्म भूमि मुद्दे पर की गई टिप्पणी भी सुर्खियों में रही. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राम जन्म भूमि आस्था और धर्म का विषय है और दोनों पक्षों को उसे आपसी बातचीत से हल करना चाहिए. वह जरूरत पड़ने पर मध्यस्थता करने के लिए तैयार है.