यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. सरकार ने भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया. जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए सरकार ने राज्य, मंडल, जिला और तहसील स्तर पर एंटी-भू-माफिया टास्क फोर्स गठित की जाएंगी. यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कैबिनेट मीटिंग के बाद बताया कि दो महीनों के अंदर अवैध कब्जे वाली सरकारी जमीनों की पहचान की जाएगी. साथ ही अवैध कब्जे करने वाले भू-माफियाओं की सूची भी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मथुरा के जवाहरबाग में जिस तरीके से 300 एकड़ जमीन पर शासन-प्रशासन की नाक के नीचे कब्जा किया गया, वैसा अब नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायत वेब पोर्टल jansunwahi.up.nic पर की जा सकती है.