नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद और प्रधानमंत्री के आश्वासन के बावजूद भी जहां लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लोगों को अब भी नोट बदलवाने के लिए आरबीआई के बाहर कतार में लगे हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भीतर चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ जहां अखिलेश यादव का खेमा है वहीं दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव भी पार्टी सिंबल को लेकर चुनाव आयोग के दरवाजे खटखटा रहे हैं.