इंडिया 360 की खास पेशकश में देखें कि प्रद्युम्न की हत्या के बाद हो रही जांच-पड़ताल में कैसे अब स्कूल के टीचिंग स्टाफ और कर्मचारी भी लपेटे में आ गए हैं. अब उनसे भी इस मामले में विशेष पूछताछ होगी और हो रही है. इसके साथ ही देखें कि राम रहीम के डेरे पर मारे गए छापे में पुलिस को क्या-क्या मिला है. जापान के पीएम शिंजो आबे के भारत आने पर हुआ भव्य स्वागत. वे साबरमती आश्रम के साथ सीदी मस्जिद भी गए. एनएसयूआई ने DUSU चुनाव में फिर लहराया परचम. देखें पूरा कार्यक्रम...