रामपुर छेड़छाड़ केस में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाने का फैसला लिया है. इन सभी आरोपियों को रामपुर से तडीपार किया जाएगा. रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में सरे राह छेड़छाड़ की ये तस्वीर जब मीडिया में तूल पकड़ी तो पूरा देश सन्न रह गया. तस्वीरें देखिये, एक दर्जन से ज्यादा बेखौफ मनचले दो लड़कियों के साथ हैवानों की तरह छेड़छाड़ कर रहे हैं. ना इंसानियत का लिहाज और ना ही कानून का डर लेकिन, कानून की गिरफ्त में आते मनचलों के होश ठिकाने आ गए.