इंडिया 360 में खबरों की शुरुआत उत्तर प्रदेश के उन्नाव की उस खबर से जहां एक रेप पीड़िता योगी सरकार से लगातार इंसाफ की गुहार लगा रही है. लड़की के पिता की भी संदिग्ध हालत में मौत हो चुकी है, लेकिन मामले में नया मोड़ ये है कि आरोपी बीजेपी एमएलए कुलदीप सेंगर की पत्नी ने अब नार्को टेस्ट की मांग की है. सईद अंसारी के साथ देखिए खास कार्यक्रम इंडिया 360 का पूरा वीडियो.....