वरुण गांधी के लिए राहुल गांधी की तारीफ में दो शब्द कहना गले की फांस बन गया है. एक ओर जहां कांग्रेस इसका लाभ उठाने में जुटी है, वहीं बीजेपी और मां मेनका गांधी वरुण को सोझ-समझकर बालने की सलाह दे रहे हैं.