scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: जब डांस करने लगे राहुल गांधी...

इंडिया 360: जब डांस करने लगे राहुल गांधी...

राहुल गांधी को आपने विरोधियों पर जुबानी वार करते हुए कई बार देखा होगा, मगर आज राहुल का अलग रंग दिखा..जी हां पहली बार राहुल बहुत ही लाइट मूड में नाचते दिखे. गुजरात के वडोदरा में राहुल गांधी के स्वागत में एक कार्यक्रम था, राहुल ने यहां पारपंरिक तरीके से नृत्य में हिस्सा लिया. राहुल गांधी के हाथ में एक वाद्य यंत्र था जिसे वो थिरकने के साथ-साथ बजा भी रहे थे. राहुल बहद खुश और मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे थे. राहुल गांधी के साथ गुजरात कांग्रेस के आला नेता भी नाचकर कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे.

Advertisement
Advertisement