सीबीएसई पर्चा लीक पर सरकार के लिए जवाब देना भारी पड़ रहा है. सवाल लगातार हो रहे हैं कि आखिर पर्चा लीक कैसे हुआ और कौन है इसका जिम्मेदार? विद्यार्थी पढ़ते हैं...परीक्षा देते हैं...भविष्य को बुनते हैं, मगर उसी भारत के भविष्य से कोई खेलता है, तो पूछना चहिए कि खेलने वाला कौन है. मगर सवाल पर फिलहाल सरकार मौन है. निशांत चतुर्वेदी के साथ देखिए इंडिया 360......