scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: जब केंद्रीय मंत्री से भिड़ गई महिला

इंडिया 360: जब केंद्रीय मंत्री से भिड़ गई महिला

वीआईपी मूवमेंट की वजह से इम्फाल एयरपोर्ट पर प्लाइट में देरी की वजह से एक महिला डॉक्टर के सब्र का बांध टूट गया. उसने एयरपोर्ट पर मौजूद केंद्रीय मंत्री केजे एल्फोंस को जमकर लताड़ लगाई. महिला को पटना में अपने किसी करीबी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जाना था. दोपहर पौने तीन बजे उसकी फ्लाइट थी, लेकिन वीआईपी मूवमेंट की वजह से जब फ्लाइट में देरी हुई तो महिला भड़क उठी. केंद्रीय मंत्री अलफोंस महिला को सांत्वना देते नजर आए. उधर सत्ता जाने के बाद भी लालू के बेटे तेजप्रताप की अकड नहीं गई- रैली में उन्होंने तो डिप्टी सीएम सुशील मोदी तक को धमका दिया - कहा कि बेटे की शादी में बुलाया तो पोल खोल देंगे- घर में घुसकर मारेंगे. देखिए दिन भर की महत्वपूर्ण खबरें इंडिया 360 में.

Advertisement
Advertisement