अयोध्या में राम, राम, राम की जय, घाटों पर तकरीबन पौने 2 लाख दीये और जगमग सरयू तट. कहा जाता है ये वो सरयू तट है जिसने एक जमाने में अयोध्या को अपने आगोश में ले लिया था और फिर राजा विक्रमादित्य ने सरयू से अलग अयोध्या बसाई. अयोध्या की तस्वीर इस वक्त पूरी तरह से बदल गई है. पूरा शहर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के स्वागत में रोशन हो उठा है. देखें- ये पूरा वीड़ियो.