दिल्ली से अमित शाह और कीर्ति आजाद की मुलाकात हुई. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने कीर्ति आजाद को कहा है कि वो ddca घोटाला मामले में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ना करें. इस बैठक में बीजेपी महासचिव रामलाल भी मौजूद थे. डीडीसीए घोटाले में कीर्ति आजाद अपनी बात पर अड़े हुए हैं. वो 20 दिसंबर को मीडिया से बात करेंगे.