कमाल देखिए कि 1990 में जब लालू यादव बिहार की सत्ता में आए थे तो नारा दिया था भ्रष्टाचार मिटाएंगे, नया बिहार बनाएंगे. नया बिहार बना या नहीं पता नहीं, लेकिन लालू भ्रष्टाचार के मामले में ही दोषी जरूर ठहरा दिए गए हैं. चारा घोटाले से जुड़े 17 साल पुराने मामले में अब सजा 3 अक्टूबर को सुनाई जाएगी.