सड़क पर दूध से भरा टैंकर पलटा, और लोगों में दूध लूटने की होड़ मच गई. कोई घर से बाल्टी लेकर दौड़ा तो कोई बड़ा बर्तन लेकर. सड़क पर इस कदर अफरा-तफरी मची पूछिए मत. घटना बिहार के नालंदा जिले की है.