वो नरेंद्र मोदी जिन्होंने कभी रेल किराए में बढो़तरी का विरोध किया था, आज उनके ही राज में रेल सफर महंगा हो गया है. महंगाई खत्म करने का वादा देकर सत्ता में आई मोदी सरकार से जनता पूछ रही है...क्या हुआ तेरा वादा?