नरेंद्र मोदी अब राजस्थान के रण में भी कूद ही पड़े हैं. मोदी उदयपुर में आए तो थे वसुंधरा के लिए वोट मांगने, लेकिन यहां भी उनके निशाने पर रहे कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी. उनके भाषणों पर तंज कसा और कहा कि उनकी बातें तो जब कांग्रेस के नेता ही समझ नहीं पाते तो भला जनता क्या समझेगी.