पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों ने कत्लेआम किया, तो भारत ने सरहद पार के इस दर्द को अपना मानकर साथ देने का भरोसा दिया. लेकिन उसी पाकिस्तान में सैंकड़ों लोगों की हत्या की साजिश रचने वाले लखवी को अदालत से जमानत मिल गई. नवाज शरीफ आतंक के खात्मे की बात आखिर किस नीयत से करते हैं.