जम्मू कश्मीर के दौरे पर करगिल में आयोजित जनसभा में नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. मकसद क्या हो सकता है, अपनी पार्टी को कड़ा संदेश, साख बचाए रखने की कोशिश या फिर किसी और राजनीतिक दल से मुद्दा छिन जाने का खतरा. वजह जो भी हो, इस सीधी बात का लागू होना टेढ़ी खीर है- 'ना खाउंगा ना खाने दूंगा'
Narendra Modi again raises voice against corruption Jammu